Not only in summer, but many people suffer from the problem of itching in hands and feet even in winter. Sometimes swelling also comes along with itching, due to which one has to face pain. In medical language it is called chilblain, pernio and perniosis. Let us tell you today why this happens and how to get rid of it...
गर्मियों में ही नहीं बल्कि कई लोगों को सर्दियों में भी हाथों-पैरों में खुजली की समस्या परेशान करती है। कई बार खुजली के साथ सूजन भी आ जाती है, जिसकी वजह से दर्द का सामना भी करना पड़ता है। मेडिकल भाषा में इसे चिलब्लेन, पेर्नियो और पेरनिओसिस कहा जाता है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है और इससे छुटकारा कैसे पाया जा सकता है...ठंड में हाथ-पैर में खुजली, सूजन और दर्द का कारण धीमी ब्लड सर्कुलेशन भी हो सकता है। . इसके अलावा एक्जिमा (Eczema) बीमारी के कारण भी हथेली या तलवे में खुजली, हाथों-पैरों में सूजन आ सकती है। . स्किन एलर्जी, सोरायसिस, स्कैबीज़ की समस्या, फंगल इंफेक्शन की वजह से भी यह समस्या हो सकती है।
#HatheliAurTalvoMeKhujliHona